JioMart Distributor कैसे बनें ?
बहुत लोगों के मन में यह सवाल होगा की JioMart kya hai ? Jiomart se order kaise kare ? JioMart Distributor के लिए registration कैसे करें ? JioMart Distributor बनने के फायदे क्या-क्या है ? और भी बहुत कुछ। तो इस blog के माध्यम से मैं आपको पूरी जानकारी ( Hindi me ) देने जा रहा हूँ।
जैसे की आप लोगों को पता है Realiance देश की सबसे बड़ी और लोकप्रिये Brand है और आपको यह भी पता होगा की यह देश के fastest growing brand में से एक है। तो ऐसे में अगर आप एक jioMart Distributor बन जाते है है की आप देश के fastest growing brand के partner बन जाएंगे।
अगर आप अपने business को JioMart के साथ आगे बढ़ाना चाहते है तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका होगा। JioMart के साथ business करने के बहुत सारे benifit है जैसे high-commission , JioMart facilities और offer के साथ।
JioMart Distributor के registration के लिए जरुरी documents क्या है ?
- Two passport size photographs
- Address proof
- photocopy of voter ID or Aadhar card
- Firm certificate
- PAN card
- GST certificate
JioMart के लिए registration कैसे करें ?
यदि आप JioMart distributor बनना चाहते है तो नीचे दिए गए steps का पालन करें :-
- STEP 1 : सबसे पहले Jio के official site पर जाने के लिए यहाँ click करें click here
- STEP 2 : फिर click करें ' I am Interested ' पर
- STEP 3 : वहां आपको आपके personal details जैसे की आपका Name, E-mail, City, Address, Firm-Name, Mobile no, pin code आदि भरना होगा।
- STEP 4 : captha verify कराने के बाद Submit वाले button पे click करें
- STEP 5 : Submit होते ही आपको confirmation message प्राप्त होगा जिसमे लिखा होगा ' Your lead created succesfully '
Comments
Post a Comment