JioMart क्या है ?
Reliance Retail द्वारा संचालित e-commerce प्लेटफार्म JioMart ने lockdown के दौरान एक नई WhatsApp Order Booking सेवा शुरू की है। एक JioMart WhatsApp number लॉन्च किया गया है जिससे मदद से आप अपनी order पूरी कर पाएंगे।
Jio Mart भारत में छोटे किराने (Kiraana) स्टोर्स के विशाल नेटवर्क तक पहुंचने के लिए अलग तकनीक का उपयोक कर रहा है । Whatsapp के साथ Reliance का जुड़ने का मतलब है सीधा 400 Million (यानी 40 Crore) से भी अधिक users का लाभ।
रिटेलर शुरू में Navi Mumbai , Thane और Kalyan के उपनगरीय मुंबई के क्षेत्रों को लक्षित कर रहा है. JioMart जल्द ही देश के अन्य हिस्सों में भी शुरू हो जायेगा ।
JioMart का इस्तेमाल कैसे करें ?
JioMart पर order देने के लिए आप इन STEPS को FOLLOW कर सकते है :-
- STEP 1 : सबसे पहले आप JioMart के Whatsapp नंबर 88500 08000 को किसी भी नाम से अपने Mobile पर Save कर लें।
- STEP 2 : उसके बाद अपने Mobile पर Whatsapp में आपने जिस भी नाम से JioMart के नंबर को Save किया है वह Search करें।
JioMart के Whatsapp नंबर में जाने के बाद उसका Interface कुछ ऐसा दिखेगा।
- STEP 3 : इसके बाद Message में Hi लिखें और उसे Send कर दें । Message के seen होते ही JioMart का reply देखने को मिलेगा।
- STEP 4 : आपसे आपके Area का PIN CODE माँगा जायेगा , उसे आप send कर दें। Send करने के बाद फिर आपको एक reply देखने को मिलेगा।
- STEP 5 : Reply में आपको एक link देखने को मिलेगा , जैसे ही आप एक बार लिंक पर टाइप करते है , तो यह आपको जिओ मार्ट के पेज पे ले जायेगा और वहां आपसे आपकी Details मांगी जाएगी।
STEP 6 : Details में आपको * Mobile Number
* Area
* Locality
* Flat/House No.
* Society Name
* Full Name
डालना होगा और Proceed वाले button पे click करना होगा।
डालना होगा और Proceed वाले button पे click करना होगा।
Order करते समय इन बातों का ध्यान रखें :-
1. प्राप्त किये गए लिंक को 30 मिनट के भीतर एक्सेस किया जाना चाहिए 30 मिनट के बाद यह समाप्त हो जायेगा।
2. साम 7 बजे से पहले किये गए orders अगले दो दिनों के अंदर आपके सबसे पास वाले JioMart Kirana Store पे उपलब्ध होंगे।
E to bawaal cheez hai be
ReplyDelete