GIFT PACKING से घर बैठे EARNING कैसे करें ?
PACKING से EARNING - नमस्ते दोस्तों , आज के इस POST के माध्यम से आप घर बैठे GIFT PACKING का काम करके कैसे EARNING कर सकते हैं इसी TOPIC पे जानकारी दी जा रही है।
आज के BUSY LIFE में लोग भले ही एक दूसरे को TIME नहीं दे पा रहे लेकिन उनके बीच शिस्टाचार की कमी नहीं आई है कम से कम इस सन्दर्भ में भिन्न -भिन्न मौकों पर BEST WISHES देना नहीं भूलते साथ ही GIFT देने और पहुंचने में देरी नहीं करते। वैसे भी WESTERN STYLE या यूँ कहे MODERN CULTURE में GIFT लेने और देने की परंपरा खूब चलन में है।
INDIAN CULTURE में हालांकि उपहार की परंपरा हमेशा से रही है लेकिन WESTERN के प्रभाव के चलते यह ज्यादा फल फूल रही है। इस में शक नहीं है की यह MODERN CULTURE समाज में प्यार और खुशहाली का प्रतीक बन कर उभरी है। वहीं इस के चलते GIFT PACKING का काम बढ़ा है और लोग घर बैठे इस काम से अच्छी खासी EARNING कर रहे हैं।
JO DIKHTA HAI WAHI BIKTA HAI , AAJ AISA NAHI RAHA , BALKI JO KHUBSURAT DIKHTA HAI WAHI BIKTA HAI - इसी THEORY पे आधारित यह BUSINESS उन सभी लोगों के लिए PERFECT है जो अपनी CREATIVITY और थोड़ी सी रकम के INVESTMENT से घर बैठे अच्छा खासा कामना चाहते हैं।
GIFT PACKING BUSINESS की शुरुआत कैसे करें ?
GIFT PACKING का BUSINESS सुरु करने के लिए आप 5 से 10 हजार रुपय के INVESTMENT से शुरुआत कर 25 से 30 हजार महीना कमा सकते हैं। आप चाहें तो इस के लिए TRAINING भी ले सकते हैं। MARKET में अपने BUSINESS को पहचान दिलाने के लिए सर्वप्रथम उसे एक अच्छा नाम दें। ध्यान रखें नाम ऐसा हो जिससे CREATIVITY दिखे। उस के बाद उस जगह का निर्धारण करें जहाँ आप अपने BUSINESS की सुरुआत करेंगे। यह जगह घर का कोई कोना भी हो सकता है।
GIFT PACKING के लिए जरुरी सामान :-
1. GIFT WRAPPING PAPER
PACKING के लिए पहली जरुरी सामग्री VARIETY OF GIFT WRAPPING PAPER है। PAPER का SELECTION इस BASIS पे करे की आप किस अवसर या किस के लिए PACKING कर रहे हैं। जैसे BIRTHDAY PARTY के लिए बच्चों ले लिए ATTRACTIVE GIFT PAPER ,CORPORATE के लिए NEUTRAL SET के PAPER , इसके अलावा HAND-MADE PAPER , FANCY RIBBON, HAND-MADE GIFT BAGS.
BIRTHDAY PARTY GIFT
CORPORATE GIFT
2. WRAPPING TISSUE
WRAPPING PAPER एक पतला पारदर्शी कागज होता है जो की WRAPPING और CUSHIONING में काम आते हैं। रंग बिरंगे WRAPPING TISSUE PAPER CREATIVE DESIGN में बहुत इस्तेमाल होते हैं।
3. RIBBONS
4. PULL FLOWER RIBBON
आप में से बहुत लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा क्या हम खुद से PULL FLOWER RIBBON नहीं बना सकते , तो इसका जवाब है आप बिलकुल बना सकते हैं।
PULL FLOWER RIBBON कैसे बनाए :-
5. GLITTER TAPE ROOLS
उपहारों का लेन-देन का चलन आजकल विभिन्न अवसरों पर हो रहा है। शादी विवाह ,बच्चो के जनम दिन की पार्टी , marriage anniversary , corporate gift packing , diwali , holi , तीज , करवाचौथ , तथा दूसरे त्योहारों के अवसर आदि। ORDER प्राप्त करने के लिए आप MALLS या LOCAL GIFT STORES से संपर्क कर सकते हैं।
GIFT PACKING के लिए CUSTOMERS की तलाश आप अपने BUSINESS के प्रचार प्रसार से कर सकते हैं। आप अपनी CUSTOMER-FRIENDLY WEBSITE बना सकते हैं। इसमें आप अपनी GIFT PACKING की खूबसूरत PICTURES UPLOAD कर सकते हैं। WEBSITE पे PACKING के SIZE के अनुसार RATE की जानकारी अवश्य दें ताकि जो चाहे वहीं से ORDER कर सकें। आप SOCIAL MEDIA PAGE भी बना सकते हैं। अपने BUSINESS को बढ़ने के लिए CUSTOMERS के साथ नियमित रूप से संपर्क में रहें। ADVERTISEMENTS के लिए POSTERS, BANNERS. PAMHPLETS का भी प्रयोग कर सकते हैं।
आप अपने CUSTOMERS का FEEDBACK REGISTER जरूर रखें ताकि आपके पास उनके CONTACT DETAILS भी रहें साथ ही , आप उनकी राय भी जान सकें और बेहतर काम कर सकें। इन CUSTOMER DETAILS से आप विभिन्न अवसरों पर उनसे PACKING के लिए संपर्क कर सकते हैं।
आपमें जब तक CREATIVITY है आप इस BUSINESS में बने रह सकते हैं।
Thank-you sir ..for this idea ...
ReplyDelete